ग्वालियर। शहर में महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर 5 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
स्वास्थ्यकर्मी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Madhouganj Police Station Area
ग्वालियर शहर में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ 5 साल तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्कड़ खाना में रहने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मी की दोस्ती पड़ोस में रहने वाले सुनील कुशवाह नाम के युवक से हुई थी. सुनील ने 5 साल पहले उससे शादी का वादा किया था, लेकिन 5 साल तक वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जब महिला शादी के लिए जिद करने लगी, तो सुनील ने शादी करने से साफ मना कर दिया. फिर भी पीड़िता ने उसके परिवार और परिचितों की मदद से उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर पुलिस थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.