ग्वालियर।नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने अपनी मांगों के लिए 8 दिसंबर यानि आज के लिए भारत बंद का आह्वान किया था. इसके समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने उनके बंगले के बाहर धरना दिआ और जमकर नारेबाजी की. इस बात की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में आला अफसर रेस कोर्स रोड स्थित तोमर के बंगले के पास पहुंचे. और प्रदर्शन बंद कराया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने करीब 18 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
केंद्रीय मंत्री के बंगले का घेराव भारंत बंद का दिखा व्यापक असर
भारत बंद का ग्वालियर में व्यापक असर देखा गया. शहर में ज्यादातर बाजार बंद रहे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और किसान विरोधी कानून को वापस लेने जाने की मांग की.
पढ़ें-किसान आंदोलन की समर्थन रैली में शामिल हुईं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी के नेता अमित शर्मा ने कहा कि यह बिल किसान विरोधी है. इससे कॉरपोरेट जगत मजबूत होगा और आम आदमी उसमें पिसेगा. आप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मंत्री के बंगले के बाहर पहुंचे थे. प्रशासनिक अधिकारियों को जैसे ही जानकारी मिली, तो वे भी मौके पर पहुंचे गए और उन्होंने बिना अनुमति प्रदर्शन करने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा.