ग्वालियर। जिले में पुलिस ने पिछले 1 साल के अंदर करीब 2 करोड़ से ज्यादा की स्मैक बरामद की है और इसी के साथ 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है. वहीं स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें बड़े और लोकल सप्लायर्स पर खास नजर रहेगी.
नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस चलाएगी विशेष अभियान, स्मैक सप्लायर्स पर रहेगी खास नजर - स्थापना दिवस
ग्वालियर में स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस-प्रशासन नशे के कारोबार के खिलाफ एक बार फिर प्रदेश में विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है. नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस और क्राइम ब्रांच संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे.
नशे के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान
पुलिस का कहना है कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने और उन्हें इस लत से बचाने के लिए इस अभियान को विशेष रूप से शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही विशेषज्ञता हासिल करने वाले पुलिस कर्मचारियों को विशेष स्क्वॉड में वर्क करने की नसीहत दी गई है.
बता दें कि नशे से दूर रहकर ही युवा पीढ़ी समाज में अपना योगदान दे सकती है. इसी मकसद को ध्यान में रखकर यह अभियान स्थापना दिवस के मौके पर शुरू किया जा रहा है.
Last Updated : Nov 1, 2019, 3:27 PM IST