ग्वालियर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को ग्वालियर प्रवास पर पहुंचेंगे और ग्वालियर फोर्ट पर सिंधिया स्कूल की वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ''पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह पुख्ता किया जा रहा है. पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए बाहर से भी पुलिस बल अलॉट किया गया है और आज से ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा को लेकर अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को संभालेंगे.''
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस: पीएम मोदी की सुरक्षा में जिले से तकरीबन 2000 पुलिस बल और बाहर से भी पुलिस बल को लगाया जाएगा. ऐसे करीब 3000 से अधिक पुलिसकर्मी पीएम की सुरक्षा में शामिल होंगे. पीएम का मुख्य कार्यक्रम फोर्ट पर है, ऐसे में सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. जिसके लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है. शहर में स्थित सभी होटल लॉज और धर्मशालाओं की चेकिंग शुरू कराई गई है.