मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'शतकवीर' पेट्रोल, ग्वालियर में 100.2 रुपए प्रति लीटर रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ग्वालियर में पेट्रोल के दाम अब सौ रुपए पार कर गए हैं. जिले में बुधवार को पेट्रोल के दाम 100.02 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए. प्रीमियम पेट्रोल 103 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है.

petrol price reaches hundred rupees per liter in gwalior
ग्वालियर में पेट्रोल 100.2 रुपए प्रति लीटर

By

Published : May 12, 2021, 8:41 PM IST

ग्वालियर।पेट्रोल-डीजल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी के साथ ग्वालियर में पेट्रोल के दाम ने शतक मार दिया है. जिले में पेट्रोल के दाम 100.02 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचे गए हैं. वैसे लंबे समय से पेट्रोल के दाम स्थिर थे, लेकिन अब अचानक से पेट्रोल के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं. लोगों का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से उनके घर का बजट गड़बड़ा रहा है.

पेट्रोल का शतक, 100.02 रुपए प्रति लीटर रेट

दरअसल पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि बुधवार तक पेट्रोल के दाम 100 रुपए पार कर गए. फिलहाल ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 100.02 रुपए प्रति लीटर है. वहीं प्रीमियम पेट्रोल के दाम 103 रुपए तक पहुंच गए हैं.

सरकार पर लोगों ने लगाए आरोप

पेट्रोल के दाम में जबरदस्त उछाल, जानें क्या है नया रेट

सरकार पर गंभीर आरोप

पेट्रोल के दाम अचानक बढ़ने के कारण लोगों में अब नाराजगी देखी जा रही है. जनता ने सरकार को पूरी तरह से विफल बताया. और कहा कि अभी मध्य प्रदेश के साथ-साथ अन्य जगह पर चुनाव चल रहे थे, इसलिए डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए थे. लेकिन अब जैसे ही चुनाव खत्म हुए, वैसे ही पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. लोगों ने कहा कि, सरकार सिर्फ अपने फायदे के लिए पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है और इसका असर सबसे ज्यादा लोगों की जेब पर पड़ रहा है. वैसे ही लोग कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details