ग्वालियर। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को लोगों ने अपनी पूर्ण सहमति दे दी है. खास बात यह है कि लोगों ने बिना किसी दबाव के बाजार बंद रखे हैं. लोगों का कहना है कि महामारी से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया कदम मौजूदा दौर में बेहद जरूरी था.
जनता कर्फ्यू का लोगों ने किया पूरा समर्थन, ग्वालियर में 3 दिन तक बंद रहेंगे बाजार
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने अपनी पूर्ण सहमति दे दी है. खास बात यह है कि ग्वालियर में लोगों ने बिना किसी दबाव के बाजार बंद रखे हैं.
कोरोना वायरस के चलते देश में बढ़ रहे मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर ग्वालियर जिला प्रशासन ने 3 दिन के लिए कर्फ्यू लगाया है. रविवार को प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगाया गया तो ग्वालियर जिला प्रशासन ने इसे 24 मार्च तक बढ़ाया है. साथ ही संक्रमित व्यक्तियों को शहर के बाहर ही रोकने की व्यवस्था की गई है.
लोगों का कहना है कि इस बीमारी ने जिस तरह से लोगों को प्रभावित किया है. उससे लगता है कि आने वाला समय बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. लेकिन इस बीमारी से लड़कर जीतने के लिए संयम और संकल्प बेहद जरूरी है. इसी कारण ग्वालियर में व्यापारिक संस्थान और उनके संचालकों ने 3 दिन के लिए अपने कारोबार को स्वेच्छा से बंद किया है.