ग्वालियर। शहर की सीमा से सटे पदमपुर खेरिया गांव के लोगों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में 2 महीने से बिजली नहीं है. कई बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की जा चुकी है. ऊर्जा मंत्री और बिजली कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन उनकी समस्या हल नहीं हुई.
सिर्फ दिया जा रहा हैं आश्वासन
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कंपनी के अफसर उन्हें लगातार टाल रहे हैं. वे पहले का बकाया भुगतान भी कर चुके हैं. इस बीच ऊर्जा मंत्री के बंगले पर प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन और बिजली कंपनी के अफसर भी पहुंच गए. बिजली कंपनी के अफसरों का कहना है कि ग्रामीणों पर करीब साढे़ तीन लाख रुपए की राशि बकाया है. यदि ग्रामीण 10 फीसदी राशि जमा कर देंगे तो उनके यहां बिजली की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि उनके यहां खराब ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जिससे सप्लाई पूरी तरह से बंद है.