मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2 महीने से नहीं है गांव में बिजली, ग्रामीणों ने किया ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव

ग्वालियर 2 महीने से बिजली नहीं होने से परेशान पदमपुर खेरिया गांव के लोगों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के बंगले का घेराव किया. बिजली विभाग का कहना है कि ग्रामीणों ने बकाया राशि जमा नहीं करवाई है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि वे बकाया राशि दे चुके हैं.

ग्रामीणों ने किया ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव
ग्रामीणों ने किया ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव

By

Published : Oct 4, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 7:02 PM IST

ग्वालियर। शहर की सीमा से सटे पदमपुर खेरिया गांव के लोगों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में 2 महीने से बिजली नहीं है. कई बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की जा चुकी है. ऊर्जा मंत्री और बिजली कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन उनकी समस्या हल नहीं हुई.

ग्रामीणों ने किया ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव

सिर्फ दिया जा रहा हैं आश्वासन

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कंपनी के अफसर उन्हें लगातार टाल रहे हैं. वे पहले का बकाया भुगतान भी कर चुके हैं. इस बीच ऊर्जा मंत्री के बंगले पर प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन और बिजली कंपनी के अफसर भी पहुंच गए. बिजली कंपनी के अफसरों का कहना है कि ग्रामीणों पर करीब साढे़ तीन लाख रुपए की राशि बकाया है. यदि ग्रामीण 10 फीसदी राशि जमा कर देंगे तो उनके यहां बिजली की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि उनके यहां खराब ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जिससे सप्लाई पूरी तरह से बंद है.

खराब सड़कों के विरोध में गड्ढे में धरने पर बैठे विधायक, मांडू जाने वाली जर्जर सड़क को सुधारने का आश्वासन मिलने के बाद ही उठे

2 महीने से अंधेर में है गांव

गांव के लोग 2 महीने से अंधेरे में जीने को मजबूर है. बिजली कंपनी के अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है, और खराब ट्रांसफार्मर को भी नहीं बदलवा रहे हैं. ग्रामीण इन दिनों डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details