ग्वालियर। जिले में लोग भीषण गर्मी और उमस के चलते काफी परेशान हैं. हल्की-फुल्की बारिश के अलावा एक बार भी सही तरीके से बारिश जिले में नहीं हुई है. ट्रफ लाइन एक बार फिर से पहाड़ों में शिफ्ट होने से बारिश की उम्मीद फिलहाल टल गई है. अब 29 या 30 जुलाई तक बारिश होने की आशंका है. दरअसल सामान्य बारिश को लेकर मौसम विभाग का दावा बेमानी साबित हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने जून के आखिरी सप्ताह में जुलाई के महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई थी.
ट्रफ लाइन शिफ्ट होने से मानसून में हुई देरी, बारिश के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
जिले में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. बारिश नहीं होने से एक तरफ गर्मी तो वहीं पानी की परेशानी भी बढ़ती दिखाई दे रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 और 30 जुलाई तक संभाग में बारिश हो सकती है.
जुलाई का महीना बीतने वाला है, लेकिन बारिश की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. ऊपर से उमस और भीषण गर्मीं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. बारिश नहीं होने से किसान भी चिंतित हैं. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि ट्रफ लाइन पहाड़ों में शिफ्ट होने से यहां बारिश की आशंका टल गई है. ग्वालियर में तापमान भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
तेज धूप के चलते सोमवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं बारिश अभी तक सिर्फ 189 मिली मीटर दर्ज की गई है. सामान्य दिनों में यह 311 मिलीमीटर दर्ज की जाती है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मानसून की ट्रफ लाइन 29 और 30 जुलाई के करीब ग्वालियर-चंबल संभाग में सक्रिय होगी, तभी बारिश की उम्मीद की जा सकती है.