मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की टीम ने दो फैक्ट्रियों पर मारा छापा, सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा लैब

दिवाली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने ग्वालियर की दो फैक्ट्रियों पर छापा मारा, जहां से सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए लैब भेज दिया गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

खाद विभाग की छापामार कार्रवाई

By

Published : Oct 10, 2019, 6:19 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 7:20 PM IST

ग्वालियर। दिवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही जिले में अशुद्ध और मिलावटी खाद्य पदार्थों की आवक बढ़ने लगी है. नमकीन और अन्य खाद्य सामग्री बनाने वाले लोग तगड़ा मुनाफा कमाने की होड़ में उपभोक्ताओं को मिलावटी सामान बेचने से भी नहीं चूकते, लेकिन खाद्य सुरक्षा अधिकारी लगातार छापामार कार्रवाई के जरिए मिलावटखोरी पर लगाम लगाने की कशिश में जुटे हैं.

खाद विभाग की छापामार कार्रवाई

गिरवाई स्थित गुप्ता नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग के अधिकारी रवि शिवहरे के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए पॉम ऑयल और नमकीन के सैंपल कलेक्ट किए. फैक्ट्री में साफ- सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के बाद जुर्माना लगाने की बात कही है.

वहीं दूसरी ओर बच्चों के चिप्स और नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में भी निरूपमा शर्मा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा, जहां केमिकल युक्त कलर का उपयोग होना पाया गया, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि दिवाली तक जिला प्रशासन की ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Last Updated : Oct 10, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details