ग्वालियर।शहर की झांसी रोड पुलिस ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ लाखों की ठगी करने का मामला दर्ज किया है. दरअसल, सात साल पहले बाजार क्षेत्र में रहने वाले दो सगे भाई विश्वास थोराट और नरेंद्र थोराट ने जैतल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिकों के पास करीब 22 लाख 50 हजार रुपए दो फ्लैट के लिए जमा कराए थे.
कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने दो भाईयों से की 22 लाख की ठगी - कंस्ट्रक्शन कंपनी
ग्वालियर शहर में जैतल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक वीरेंद्र गुप्ता ने दो सगे भाईयों से 22 लाख रुपये की ठगी की थी. जिसकी शिकायत दोनों भाईयों ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
साथ ही कंपनी के मालिक वीरेंद्र गुप्ता ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट के बहुत जल्द ही पूरा होने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद कंपनी की ओर से इन लोगों को 2019 में फ्लैट बनाकर सौंपना था. लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद बताए गए निर्माण स्थल पर ना तो फ्लैट बने और ना ही दोनों भाइयों के पैसे वापस किए गए.
जिसके बाद दोनों भाइयों ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद झांसी रोड पुलिस ने जैतल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक वीरेंद्र गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रहीं है. इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जैतल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इससे पहले भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है जिसके खिलाफ पहले से ही कई एफआईआर दर्ज हैं.