मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में सामान्य से एक चौथाई बारिश, आ सकती है सूखे की नौबत - ग्वालियर मौसम समाचार

मानसून में बारिश को लेकर ग्वालियर में कई पूर्वानुमान फेल हो चुके हैं, इसलिए अब आशंका जताई जा रही है कि जिला सूखे की ओर बढ़ रहा है.

Gwalior Meteorological Department
ग्वालियर मौसम विभाग

By

Published : Aug 4, 2020, 6:24 PM IST

ग्वालियर। चंबल इलाके में मानसून की बेरुखी जारी है, मौसम विज्ञान केंद्र के तमाम पूर्वानुमान फेल हो चुके हैं. अब आशंका जताई जा रही है, कि जिले में सूखे के हालात भी बन सकते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने जून के अंतिम सप्ताह में दावा किया था कि मानसून इस बार अगस्त के मुकाबले जुलाई माह में ज्यादा मेहरबान रहेगा, लेकिन जुलाई में सिर्फ 60 मिलीमीटर पानी बरसा है. वह भी स्थानीय स्तर पर बने बादलों के कारण बारिश हो सकी.

ग्वालियर में सामान्य से कम बारिश

ग्वालियर में अभी तक 211 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य रूप से अब तक 365 मिलीमीटर बारिश होनी थी. अगर चार अगस्त की हिसाब से बात करें तो 155 मिली मीटर कम हुई हैं. यदि यही क्रम बना रहा तो अगस्त में भी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि मौसम विभाग बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवात के कारण अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जता रहा है, लेकिन इसके अलावा मानसून का और कोई सिस्टम ग्वालियर पर मेहरबानी करता नजर नहीं आ रहा है.

ग्वालियर जिले में औसतन 790 मिलीमीटर बारिश होती है. मौसम विज्ञान ने इससे पहले सामान्य बारिश का अनुमान जताया था, लेकिन वर्तमान हालातों से लग रहा है कि इस बार ग्वालियर जिले में सूखे की स्थिति निर्मित हो सकती है. क्योंकि अभी तक सामान्य बारिश का मात्र चौथाई पानी ही बरसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details