मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में आज से एक सप्ताह का टोटल लॉकडाउन, 6 से 10 खुलेंगी ये दुकानें - gwalior news

अनलॉक फेस वन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए एक बार फिर तीसरी बार फिर टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है.

1 week total lockdown will remain in Gwalior
ग्वालियर में रहेगा 1 सप्ताह का टोटल लॉकडाउन

By

Published : Jul 14, 2020, 6:19 PM IST

ग्वालियर।अनलॉक फेस वन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए एक बार फिर तीसरी बार फिर टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है. इस बार यह लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए होगा. खास बात यह है कि जरूरत की दुकानें सुबह 6 से 10 तक खोली जाएंगी. उनके लिए भी स्थान निर्धारित किया गया है. वहीं शराब दुकानों को भी इस बार बंद किया जा रहा है.

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में एक सप्ताह के लिए ग्वालियर में टोटल लॉकडाउन मंगलवार शाम 7 बजे से किया जाएगा, जो अगले एक सप्ताह तक चलेगा. लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगी तो इस टोटल लॉकडाउन को पहले भी खत्म किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि शराब दुकान एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगी. इसी तरह जरूरत की दुकान जैसे सब्जी, अंडा, ब्रेड, दूध, पेट्रोल पंप और दवाई की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी.

कलेक्टर का कहना है कि इस दौरान शहर की सीमाओं को सील किया जा रहा है, शहर में भी अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इमरजेंसी में ही लोगों को बाहर निकलने की अनुमति होगी. कलेक्टर सिंह ने बताया, कुछ दुकानों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की परमिशन निर्धारित समय में दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details