ग्वालियर। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ग्वालियर-चंबल अंचल में एक बार फिर तेज सर्दी पड़ने लगी है. शीतलहर की वजह से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
चंबल अंचल में एक बार फिर सर्दी ने दिखाए तेवर, शीतलहर से लोग हो रहे परेशान - ग्वालियर न्यू
मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ग्वालियर-चंबल अंचल में एक बार फिर सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शीतलहर की वजह से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर अंचल में देखने को मिल रहा है. जिले का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री नीचे गिरने की संभावना है. आने वाले दिनों में बारिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है.
बता दें कि ग्वालियर-चंबल अंचल में इस बार सर्दी ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां पर पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया था. उसके बाद अंचल में 2 दिन के लिए लोगों को ठंड से राहत मिली थी, लेकिन उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी की वजह से अंचल में फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.