मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

75 साल की महिला ने घर में घुसे चोर से की FIGHT, ज्वैलरी छीनकर आरोपी भागा - चोरी

ग्वालियर में एक शख्स दिनदहाड़े चोरी के मकसद से घर में घुस गया जहां मौजूद बुजुर्ग महिला के साथ उसने मारपीट भी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बुजुर्ग महिला ने चोर से किए दो-दो हाथ

By

Published : May 16, 2019, 10:31 AM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और अपराधी बेखौफ हैं. ग्वालियर में चोर दिन में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे. सिद्धेश्वर नगर में चोरी के मकसद से दिनदहाड़े एक घर में घुसे चोर ने बुजुर्ग महिला से मारपीट की है.

बुजुर्ग महिला ने चोर से किए दो-दो हाथ

थाटीपुर थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर में रहने वाली 75 साल की तुलसी जोशी के घर में चोर घुस गया. घर में मौजूद महिला ने उसे जब रोकने की कोशिश की तो पहले उसने बुजुर्ग महिला को अपना मुंह बंद रखने को कहा. लेकिन जब बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो उसने मारपीट की.

आरोपी महिला की ज्वैलरी छीनने का कोशिश कर रहा था. बुजुर्ग महिला हिम्मत नहीं हारी और डटकर चोरी की वारदात का विरोध किया. आरोपी बुजुर्ग महिला की ज्वैलरी छीनकर भागने में कामयाब हो गया है. आरोपी ने भागने से पहले घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. जब महिला का पोता दो घंटे बाद घर पहुंचा तब जाकर घटना का खुलासा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details