मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोड शो में मुन्नालाल गोयल के सुरक्षागार्ड की पिस्टल गायब, जांच में जुटी पुलिस - BJP road show

ग्वालियर में शुक्रवार रात हुए बीजेपी के रोड शो में बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के अंगरक्षक (Bodyguard) की सरकारी पिस्टल गायब हो गई है, जिसके बाद इंदरगंज थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Inderganj Police Station
इंदरगंज थाना

By

Published : Oct 31, 2020, 7:45 PM IST

ग्वालियर।शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद की मौजूदगी में रात में निकाले गए रोड शो के दौरान बीजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के अंगरक्षक की सरकारी पिस्टल गायब हो गई है. घटना नदी गेट के आस-पास की है. वहीं इस मामले में इंदरगंज पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अंगरक्षक की सरकारी पिस्टल गायब

ग्वालियर पूर्व के बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थन में शुक्रवार की रात को रोड शो निकाला गया, जो तय समय से 4 घंटे बाद शुरू हुआ था, इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल थे. इस दौरान पता चला कि गाड़ी में सवार होने के दौरान अचानक बीजेपी प्रत्याशी गोयल के अंगरक्षक की सरकारी पिस्टल किसी ने गायब कर दी. रोड शो के दौरान भारी भीड़ जमा थी. इसी दौरान किसी ने आरक्षक की पिस्टल गायब कर दी. आरक्षक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें-बीजेपी रोड शो की वीडियोग्राफी कर रहे वकील के साथ अभद्रता, इंदरगंज थाने में शिकायत दर्ज

इंदरगंज थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस कड़ी में शनिवार को पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की. पिस्टल का फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं आरक्षक ने अपने कंपनी कमांडर को भी घटना की जानकारी दे दी है. फिलहाल आरक्षक के खिलाफ उसकी बटालियन के प्रमुख ने कार्रवाई नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि पिस्टल को रखने में लापरवाही का आरक्षक के खिलाफ मामला शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की खास बातचीत, कहा- एक तरफा जीतेगी भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details