ग्वालियर शहर के रानीपुरा इलाके में बर्थडे पार्टी में अपनी प्रेमिका को नशीला पर पिलाकर कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि युवक ने युवती की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल कर दिए हैं. घटना करीब 2 साल पुरानी है. एक निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली युवती से युवक ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की थी. युवक अपनी बर्थडे पार्टी के बहाने घर ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.
नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर फोटो किए वायरल - gwalior crime news
ग्वालियर के रानीपुरा इलाके में एक नर्स के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना करीब दो साल पुरानी है. जिसमें युवती के प्रेमी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.
युवती से दुष्कर्म
घटना के बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देता रहा. युवती ने जब प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया और धमकी देना शुरु कर दिया. इसी दौरान खुलासा हुआ की युवक पहले से शादीशुदा है.
आरोपी राजस्थान के करौली जिले का रहने वाला है. ग्वालियर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं.