मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर फोटो किए वायरल

ग्वालियर के रानीपुरा इलाके में एक नर्स के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना करीब दो साल पुरानी है. जिसमें युवती के प्रेमी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.

nurse-molestation-gwalior-police-filed-case-against-accused
युवती से दुष्कर्म

By

Published : May 5, 2020, 5:16 PM IST

ग्वालियर शहर के रानीपुरा इलाके में बर्थडे पार्टी में अपनी प्रेमिका को नशीला पर पिलाकर कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि युवक ने युवती की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल कर दिए हैं. घटना करीब 2 साल पुरानी है. एक निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली युवती से युवक ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की थी. युवक अपनी बर्थडे पार्टी के बहाने घर ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.

शांदी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

घटना के बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देता रहा. युवती ने जब प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया और धमकी देना शुरु कर दिया. इसी दौरान खुलासा हुआ की युवक पहले से शादीशुदा है.

आरोपी राजस्थान के करौली जिले का रहने वाला है. ग्वालियर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details