मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से चिंता में प्रशासन, 5 दिन में 20 मरीज आए सामने - corona positives in gwalior

ग्वालियर में अब कोरोना संक्रमण पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. बता दें, बीते पांच दिनों में 20 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिलने से जिला प्रशासन की चिंताएं तेज हो चुकी हैं.

corona positives in gwalior
ग्वालियर में कोरोना संक्रमित

By

Published : May 11, 2020, 10:25 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें, शुरुआत में ग्वालियर जिले में 40 दिन में 12 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, लेकिन बीते इन पांचों दिनों में 20 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिलने से जिला प्रशासन की चिंताएं तेज हो चुकी हैं. साथ ही शहर में पॉजिटव मरीजों की संख्या में वृद्धि से कम्युनिटी संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. ग्वालियर के मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या उन मरीजों की है जो बाहर से आए हैं.

ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से चिंता में प्रशासन

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3785, अब तक 221 की मौत

हालांकि इसमें जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको जिले की सीमा पर जांच और सैंपलिंग न होने से लोगों को सीधे घर भेज देते हैं. जिसके बाद से ही वे सभी घर पर रहते हैं और लापरवाही भी करते रहते हैं. यही वजह है कि अब जिले में कम्युनिटी संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा हो चुका है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से जंग के लिए कितनी तैयार है राजधानी, प्रशासन के दावों और आंकड़ों पर एक नजर...

ग्वालियर जिले में 28 मरीज दिल्ली, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर से संक्रमित होकर लौटे हैं. साथ ही आधे मरीज ऐसे हैं जो बाहर से लौटे हैं या उनके कोई परिवार का सदस्य बाहर से आया है. अब जिला प्रशासन की सबसे ज्यादा उन व्यक्तियों पर नजर रखनी चाहिए जो भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद और दिल्ली से वापस आ रहे हैं. उनको होम क्वॉरेंटाइन की जगह किसी सुरक्षित जगह पर क्वॉरेंटाइन करने की जरूरत है ताकि बाहर से आने वाले लोग कम्युनिटी में संक्रमण न फैला सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details