ग्वालियर। ग्वालियर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें, शुरुआत में ग्वालियर जिले में 40 दिन में 12 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, लेकिन बीते इन पांचों दिनों में 20 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिलने से जिला प्रशासन की चिंताएं तेज हो चुकी हैं. साथ ही शहर में पॉजिटव मरीजों की संख्या में वृद्धि से कम्युनिटी संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. ग्वालियर के मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या उन मरीजों की है जो बाहर से आए हैं.
ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3785, अब तक 221 की मौत
हालांकि इसमें जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको जिले की सीमा पर जांच और सैंपलिंग न होने से लोगों को सीधे घर भेज देते हैं. जिसके बाद से ही वे सभी घर पर रहते हैं और लापरवाही भी करते रहते हैं. यही वजह है कि अब जिले में कम्युनिटी संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा हो चुका है.