मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर विकास प्राधिकरण की आधा दर्जन योजनाओं पर लगा कानूनी ग्रहण

development authority

By

Published : Mar 10, 2019, 3:25 PM IST

ग्वालियर| ग्वालियर विकास प्राधिकरण की ज्यादातर योजनाएं धरातल पर साकार नहीं हो पा रही हैं. बताया जा रहा है कि योजनाओं के लिए जो जमीन आवंटित की गई है उस पर किसी ना किसी ने कब्जा किया हुआ है. लिहाजा विकास प्राधिकरण की करीब आधा दर्जन योजनाओं पर कोर्ट में मामले चल रहे हैं.

development authority

जानकारी के अनुसार ग्वालियर विकास प्राधिकरण ने शहर के लोहिया बाजार को शिवपुरी लिंक रोड पर बनाने के लिए व्यावसायिओं को 15 साल पहले जमीन आवंटित की थी. कई कारोबारियों ने प्राधिकरण में अपना पैसा भी जमा करा दिया था. लेकिन एक किसान ने जमीन पर अपना हक जताया है. वहीं पत्रकार कॉलोनी का मामला 10 सालों से कानूनी पेंच में फंसा हुआ है. 140 आवासों के लिए आवंटित जमीन पर 2 किसानों ने अपना दावा जताया है.
बता दें बीच शहर में विकास प्राधिकरण ने माधव प्लाजा का निर्माण किया था. यहां 5 दर्जन दुकानें और कॉम्प्लेक्स बनाए गए. लेकिन वन विभाग की आपत्ति के चलते अभी तक दुकानों की रजिस्ट्री नहीं हो सकी. कुल मिलाकर आधा दर्जन बड़ी योजनाएं जमीनों पर विवादों के चलते पूरी नहीं हो रही हैं जिसके कारण सबसे ज्यादा हितग्राही परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details