ग्वालियर| ग्वालियर विकास प्राधिकरण की ज्यादातर योजनाएं धरातल पर साकार नहीं हो पा रही हैं. बताया जा रहा है कि योजनाओं के लिए जो जमीन आवंटित की गई है उस पर किसी ना किसी ने कब्जा किया हुआ है. लिहाजा विकास प्राधिकरण की करीब आधा दर्जन योजनाओं पर कोर्ट में मामले चल रहे हैं.
ग्वालियर विकास प्राधिकरण की आधा दर्जन योजनाओं पर लगा कानूनी ग्रहण - विकास प्राधिकरण की योजनाएं,
जानकारी के अनुसार ग्वालियर विकास प्राधिकरण ने शहर के लोहिया बाजार को शिवपुरी लिंक रोड पर बनाने के लिए व्यावसायिओं को 15 साल पहले जमीन आवंटित की थी. कई कारोबारियों ने प्राधिकरण में अपना पैसा भी जमा करा दिया था. लेकिन एक किसान ने जमीन पर अपना हक जताया है. वहीं पत्रकार कॉलोनी का मामला 10 सालों से कानूनी पेंच में फंसा हुआ है. 140 आवासों के लिए आवंटित जमीन पर 2 किसानों ने अपना दावा जताया है.
बता दें बीच शहर में विकास प्राधिकरण ने माधव प्लाजा का निर्माण किया था. यहां 5 दर्जन दुकानें और कॉम्प्लेक्स बनाए गए. लेकिन वन विभाग की आपत्ति के चलते अभी तक दुकानों की रजिस्ट्री नहीं हो सकी. कुल मिलाकर आधा दर्जन बड़ी योजनाएं जमीनों पर विवादों के चलते पूरी नहीं हो रही हैं जिसके कारण सबसे ज्यादा हितग्राही परेशान हो रहे हैं.