मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोक्ष के लिए मारामारी! जमीन पर 9 शवों का अंतिम संस्कार - मुक्तिधाम में जगह नहीं

ग्वालियर के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में मंगलवार को 26 मृतकों के अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किए गए. इस दौरान जगह कम पड़ने पर 9 मृतकों का अंतिम संस्कार टीन शेड के आसपास जमीन पर करना पड़ा.

nine-dead-bodies-cremated-on-the-ground-in-gwalior
जमीन पर किया गया अंतिम संस्कार

By

Published : Apr 21, 2021, 5:52 PM IST

ग्वालियर। राजधानी भोपाल के बाद ग्वालियर में भी ऐसे हालात बने जब शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ गई. मंगलवार को लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में जगह कम पड़ने पर 9 शवों का अंतिम संस्कार जमीन पर रखकर किया गया. मंगलवार को ग्वालियर में कोविड प्रोटोकॉल के तहत 26 मृतकों के अंतिम संस्कार किए गए. इसमें से 14 के अंतिम संस्कार गैस शवदाह गृह में किए गए, जबकि 12 अंतिम संस्कार टीन के चबूतरे पर या उसके आसपास किए गए.

ग्वालियर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की जगह नहीं

जमीन पर किया 9 मृतकों का अंतिम संस्कार

भोपाल के बाद अब ग्वालियर से भी इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है, जहां कोविड गाइडलाइन के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार करने के लिए दो गज जमीन भी नसीब नहीं हो पा रही है. मंगलवार पूरे दिन कुल 26 मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन के तहत किया गया. रात 8 बजे गैस शवदाह बंद होने के पहले तक 14 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था. इसके बाद शवों का अंतिम संस्कार शेड के नीचे निर्धारित जगह पर किया जाने लगा, लेकिन मुक्तिधाम में ज्यादा संख्या में शव आ जाने पर 9 मृतकों का अंतिम संस्कार जमीन पर कर दिया गया.

श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

मंगलवार को 26 मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ

वहीं लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के प्रभारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि मुक्तिधाम में 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए तैनात किए गए हैं. कई बार एक साथ ज्यादा संख्या में शव आ जाने पर मृतकों के परिजन ही पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार कर देते हैं. ऐसे में मंगलवार को गैस शवदाह गृह बंद होने के बाद टीन शेड के आसपास मृतकों के अंतिम संस्कार किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details