ग्वालियर। राजधानी भोपाल के बाद ग्वालियर में भी ऐसे हालात बने जब शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ गई. मंगलवार को लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में जगह कम पड़ने पर 9 शवों का अंतिम संस्कार जमीन पर रखकर किया गया. मंगलवार को ग्वालियर में कोविड प्रोटोकॉल के तहत 26 मृतकों के अंतिम संस्कार किए गए. इसमें से 14 के अंतिम संस्कार गैस शवदाह गृह में किए गए, जबकि 12 अंतिम संस्कार टीन के चबूतरे पर या उसके आसपास किए गए.
जमीन पर किया 9 मृतकों का अंतिम संस्कार
भोपाल के बाद अब ग्वालियर से भी इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है, जहां कोविड गाइडलाइन के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार करने के लिए दो गज जमीन भी नसीब नहीं हो पा रही है. मंगलवार पूरे दिन कुल 26 मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन के तहत किया गया. रात 8 बजे गैस शवदाह बंद होने के पहले तक 14 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था. इसके बाद शवों का अंतिम संस्कार शेड के नीचे निर्धारित जगह पर किया जाने लगा, लेकिन मुक्तिधाम में ज्यादा संख्या में शव आ जाने पर 9 मृतकों का अंतिम संस्कार जमीन पर कर दिया गया.