मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NHM Paper Leak: 8 आरोपियों को रिमांड पर लिया, मास्टरमाइंड फरार - एनएचएम पेपर लीक 8 आरोपियों को रिमांड पर लिया गया

ग्वालियर पेपर लीक कांड मामले में 8 आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है, यह रिमांड 15 फरवरी तक चलेगा. इस मामले का मास्टरमाइंड यूपी के इलाहाबाद निवासी पुष्कर पांडे और एक अन्य फरार हैं.

nhm paper leak 8 accuse taken on remand
एनएचएम पेपर लीक 8 आरोपियों को रिमांड पर लिया गया

By

Published : Feb 12, 2023, 11:01 PM IST

ग्वालियर।नेशनल हेल्थ मिशन के नर्सिंग स्टॉफ भर्ती परीक्षा मामले को लेकर ग्वालियर पुलिस ने खुलासा किया है. ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि, पेपर लीक कांड के 8 आरोपियों को रिमांड पर लिया है. यह रिमांड 15 फरवरी तक चलेगा. इस बीच कुछ अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी रहेगी.

पेपर लीक कांड में 8 आरोपी रिमांड पर:इस बीच कुछ अन्य आरोपियों की तलाश में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और भोपाल में भी क्राइम ब्रांच की टीमें डेरा जमाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि, पुलिस ने पेपर आयोजित कराने वाली कंपनी से 7 फरवरी को दूसरी पाली में होने वाले पेपर की मूल प्रति मंगाई थी. इसी मूल प्रति से पेपर लीक कांड के जुड़े आरोपियों से बरामद पेपर का मिलान किया गया था, जो हूबहू निकला है. ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने इसकी पुष्टि की है.

NHM Paper Leak: UP से संचालित इस नेटवर्क के MP से जुड़े हैं तार, 8 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

अन्य आरोपियों की तलाश जारी: इस मामले का मास्टरमाइंड यूपी के इलाहाबाद निवासी पुष्कर पांडे और एक अन्य फरार हैं. जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इससे पहले आरोपियों की धर पकड़ के साथ ही शासन ने एनएचएम की परीक्षा निरस्त कर दी थी. पुलिस को आशंका है दोनों आरोपी विदेश भाग सकते हैं, ऐसे में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर निकालने की पूरी तैयारी कर ली है, जो अंतिम चरण में है. ताकि एयरपोर्ट पर दोनों शातिर आरोपियों को दबोचा जा सके. इस मामले में पुलिस की दो टीमें दूसरे राज्यों में भेजी गई हैं, जिससे दोनों फरार आरोपियों को जल्दी ही दाखिले हवालात किया जा सके. पकड़े गए 8 आरोपियों में मध्य प्रदेश के तीन, यूपी व हरियाणा के दो दो और बिहार का एक आरोपी शामिल है, जिन्हें ग्वालियर पुलिस ने 15 फरवरी तक रिमांड पर लिया है. मास्टरमाइंड पुष्कर पांडे और उसके साथी पूर्व में भी प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराने के मामले में पकड़े जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details