मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP PMT Vyapam Scam: पूर्व जूडा अध्यक्ष डॉ दीपक यादव सहित 2 बरी, शिकायतकर्ता नहीं कर सका सबूत पेश - जूडा के पूर्व अध्यक्ष डॉ दीपक यादव बरी

MP PMT Vyapam Scam: ग्वालियर कोर्ट ने प्रीपीजी परीक्षा में पूर्व जूडा अध्यक्ष डॉ दीपक यादव समेत एक अन्य ने को दोषमुक्त किया है, फिलहाल अब बरी होने के बाद डॉक्टर दीपक यादव का प्रैक्टिस का रास्ता साफ हो गया है.

MP PMT Vyapam Scam
एमपी पीएमटी व्यापमं घोटाला

By

Published : Jul 8, 2023, 12:19 PM IST

पूर्व जूडा अध्यक्ष डॉ दीपक यादव सहित 2 बरी

ग्वालियर।जिला एवं सत्र न्यायालय की विशेष सीबीआई कोर्ट ने बहुचर्चित प्रीपीजी फर्जीवाड़ा मामले में पूर्व जूडा अध्यक्ष डॉक्टर दीपक यादव को बरी कर दिया है, कोर्ट ने उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए जाने के चलते डॉ यादव और एक अन्य आरोपी संतोष चौरसिया को दोषमुक्त किया है. खास बात यह है कि लगातार गवाही से बच रहे आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने इस मामले में पिछले दिनों ही अपनी गवाही दी थी और कहा था कि 2006 की प्रीपीजी परीक्षा में डॉक्टर दीपक यादव ने अपनी जगह किसी सॉल्वर को बैठाकर यह परीक्षा पास की थी.

शिकायतकर्ता नहीं कर सका सबूत पेश: आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने यह भी बताया था कि दीपक यादव ने अपने हस्ताक्षर इस तरह से किए थे, कि उसे कोई भी हुबहू बना सकता था और दस्तावेजों में उनके कल्पना नगर के पते का हवाला दिया गया था, जहां वह रहते ही नहीं है. लेकिन आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष अपनी शिकायतों के संबंध में कोई ठोस सबूत न्यायालय के सामने पेश नहीं कर सके थे, उसने केवल यही कहा कि इस बात की जानकारी उसे किसी ने दी थी, इसी आधार पर उसने 2006 की प्रीपीजी परीक्षा में दीपक यादव पर आरोप लगाए थे. व्यापम मामला उजागर होने के बाद इसे बाद में सीबीआई के सुपुर्द किया गया था.

इन खबरों पर भी एक नजर:

कोर्ट से बरी होने के बाद अब प्रैक्टिस का रास्ता साफ:गौरतलब है कि डॉ यादव लंबे अरसे तक फरार रहे थे और उन पर पुलिस की ओर से इनाम भी घोषित किया गया था. डॉ यादव गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे बाल रोग विशेषज्ञ हैं, लेकिन न्यायालय में मामले के लंबित रहते हुए प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे, सीबीआई कोर्ट से बरी होने के बाद अब उनकी प्रैक्टिस का रास्ता साफ हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details