शादी का झांसा देकर 12 साल तक किया शारीरिक शोषण, महिला की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार - महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया रेप का मामला
Physical torture for 12 years on wedding hoax: ग्वालियर में शादी का झांसा देकर 12 साल तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. शादी से मना करने के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्वालियर। शहर की माधवगंज थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके कथित दोस्त दीपक सिंह सेंगर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है. खास बात यह है कि शादी का झांसा देकर महिला का यह दोस्त दिसंबर 2011 से अब तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
शादी के वादे से मुकरा आरोपी: दरअसल उत्तर प्रदेश की रहने वाली 39 साल की महिला की पहचान यहां रहने वाले दीपक सिंह सेंगर से हुई थी. दीपक सिंह ने उसे मदद के बहाने अपने विश्वास में ले लिया और उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. यह सिलसिला पिछले 12 सालों से चल रहा था. शादी का दबाव डालने पर आरोपी पहले तो अपनी छोटी बहन की शादी का हवाला देकर लव मैरिज करने से बचता रहा, लेकिन जब दीपक सिंह ने पिछले दिनों महिला से शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया तब उस महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है.मामले की जांच चल रही है.
आपसी झगड़े में एक की मौत:इधर ग्वालियर में दो पक्षों के आपसी झगड़े में गोली चलने से एक की मौत हो गई.पुलिस ने इमरान खान नाम के छात्र की हत्या के मामले में बड़ा गांव के अरविंद यादव और उसके पांच अन्य साथियों को नामजद किया गया है. इमरान के दोस्त आयुष राजावत ने शिकायत दर्ज कराई है.घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.
क्या है मामला:थाटीपुर के शिवाजी नगर में रहने वाला प्रिंस खरे एक बर्थडे पार्टी में अपने पड़ोसी दोस्त इमरान खान को भी साथ में ले गया. व्यापार मेला परिसर में बर्थडे पार्टी के दौरान आयुष राजावत और अरविंद यादव में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. अरविंद यादव की गोली से बेकसूर इमरान खान को सिर में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले.
खास बात यह है कि मृत छात्र के पास मिले बैग में प्रिंस खरे के दस्तावेज मिले थे. पुलिस काफी देर तक उसकी पहचान की कोशिश करती रही.आखिरकार प्रिंस को पकड़ कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया. वह घटना के बाद चुपचाप घर जाकर सो गया था.