बोले गृहमंत्री-ये वही कमलनाथ हैं जो महिलाओं के लिए शॉप बार खोल रहे थे ग्वालियर। इस समय मध्य प्रदेश में शराब को लेकर सियासत जारी है. यही कारण है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश को मदिरा प्रदेश बताया है.अब इस बयान को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह वही कमलनाथ जी हैं, जो महिलाओं के लिए अलग से बार शॉप खोल रहे थे. इसके साथ ही कहा कि शिवराज सिंह की ही सरकार है जिसने 10 साल में एक भी नई शराब की दुकान नहीं खुलने दी है. 64 दुकाने नर्मदा किनारे की हमने बंद कर दी हैं.इतना ही नहीं सारे अहाते बंद कर दिए हैं.
ये भी पढ़े...गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज- कांग्रेस में खाता न बही, कमलनाथ जो कहें वही सही
MP Assembly Election: कमलनाथ को कुर्सी की लालसा नहीं! फिर सभा में ऐसे ली खुद को CM बनाने की शपथ
हमेशा मुद्दे से भटकाते रहते हैंः कमलनाथः लगातार मध्यप्रदेश सरकार शराब को लेकर नई नीति ला रही है और यही कारण है कि अभी हाल में ही मध्यप्रदेश में शराब की नई नीति को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ के द्वारा जातिगत जनगणना कराने के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमलनाथ जी पहले तो यह बताएं कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण उन्होंने दिया या हमने. कमलनाथ जी से आरक्षण को लेकर घोषणा ही करते रहे. कमलनाथ अपनी सरकार के दौरान लगातार कहते रहे कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ते देंगे, नौकरियां देंगे लेकिन उनको आज तक उन्हें कभी पूरा नहीं कर पाये. कमलनाथ जी के बयान भटकाव की राजनीति की ओर इशारा करते हैं और वह हमेशा लोगों को मुद्दे से भटकाते रहते हैं.
शिवराज जी का प्रवास पर रहना कमलनाथ जी की पीड़ा हैः इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा सरकार की विकास यात्रा में सरकारी मशीनरी का उपयोग होने के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा के कमलनाथ जी छिंदवाड़ा के अलावा कहीं आते-जाते नहीं है. हमारे मुख्यमंत्री लगातार प्रवास पर रहते हैं और यही उनकी पीड़ा है. वहीं मध्यप्रदेश में अमित शाह के दौरे को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ऐसे तेजस्वी व्यक्ति का पलक पावडे़ बिछाकर इंतजार कर रही है. जिसने भारत की राजनीति में एक नई दिशा देने का प्रयास किया. धारा 370 को हटाया और अब राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.