ग्वालियर। इस समय भाग दौड़ की जिंदगी में योग हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा हो गया है. यही वजह है कि जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए योग को विशेष महत्व दिया जा रहा है. इसी के चलते मध्य प्रदेश में एक ऐसा अत्याधुनिक "योगवन" तैयार हो रहा है. जिसमें योग करने वाले लोगों को वन यानी जंगल जैसा माहौल मिलेगा. मध्य प्रदेश में पहली बार यह योग वन जीवाजी विश्वविद्यालय के कैंपस में तैयार किया जाएगा. इस योग वन में आने वाले लोग योग के साथ-साथ संगीत का भी लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा यहां विशेष रूप से पावर स्विच डिजाइन किए जाएंगे. जहां अपना लैपटॉप कनेक्ट कर आप देख-देख कर योग अभ्यास कर सकेंगे.
विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर योगवन बनाने की तैयारी:मध्य प्रदेश की जीवाजी विश्वविद्यालय के कैंपस में लगभग 2 करोड़ की लागत में प्रदेश का यह पहला योग वन तैयार किया जा रहा है. यह योगवन लगभग 6 बीघा में तैयार होगा. जिसमें लगभग एक साथ 500 से अधिक लोग योग कर सकते हैं. जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी ने बताया है कि "यह विश्वविद्यालय का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. अक्सर देखा जाता है कि लोग सुबह के वक्त सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर योग करते हुए दिखाई देते हैं. जहां पर प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण परेशान करता है. ऐसे में जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्लान तैयार किया है, जहां कैंपस के अंदर ही अत्याधुनिक योग वन तैयार हो रहा है. जहां आने वाले लोगों को पूरी सुविधा मिलेगी.