ग्वालियर।एमपी चुनाव 2023 से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने भाजपा में टिकट वितरण को लेकर हो रहे सियासी घमासान को लेकर कहा कि टिकट वितरण को लेकर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ है, बड़े परिवार में इस तरह के विरोध होते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब लोग इंसान हैं, कई लोग अपने-अपने क्षेत्र में मेहनत करते हैं, लेकिन टिकट एक व्यक्ति को ही मिल पाता है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की बात को समझना सुनना हमारा कर्तव्य है.
कांग्रेस में शीर्ष नेताओं में घमासान:दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार सुबह अपने आवास जयविलास पैलेस के बाहर मुन्ना लाल गोयल के समर्थकों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के प्रति उत्तर में अपना जवाब दे रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट वितरण को लेकर कोई असंतोष नहीं है, बल्कि कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कपड़े फट रहे हैं और ए फॉर्म की जगह बी फार्म दिया जा रहा है, वहां शीर्ष नेताओं में घमासान है.