ग्वालियर में एसडीएम की कार हादसे का शिकार ग्वालियर।शहर के सिटी सेंटर इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार एसयूवी कार पलट गई. कार में बैठा युवक एसडीएम विनोद सिंह का बेटा रवि प्रताप बताया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से कार को बमुश्किल सीधा किया गया, कार पलटने से एसडीएम का बेटा मामूली रूप से जख्मी हुआ है, उसे कुछ स्थानीय लोगों ने अस्पताल भिजवाया. ईधर शहडोल में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में विश्व विद्यालय थाने के नगर निरीक्षक मनीष धाकड़ ने बताया कि''घटनास्थल पर कार चलाने वाला रवि प्रताप नहीं मिला है, आसपास के लोगों से जानकारी ली जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. उसके आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे वैसी ही कार्रवाई की जाएगी''.
एसडीएम की तेज रफ्तार कार पलटी एसडीएम का बेटा घायल: ग्वालियर जिला कलेक्ट्रेट में एसडीएम के रूप में पदस्थ विनोद सिंह का बेटा रवि प्रताप अपने पिता की एसडीएम लिखी कार को सिटी सेंटर इलाके में तेज रफ्तार से चला रहा था. होटल सेंट्रल पार्क वाले मोड़ पर उसका कार पर से नियंत्रण हट गया और कार पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के पेट्रोल पंप के सामने जाकर दो पलटी खाकर एकदम उल्टी हो गई. गनीमत यह रही कि उस समय कार के सामने कोई नहीं आया, वरना कार की टक्कर उसके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी.
मामले को रफा-दफा करने में जुटी पुलिस: सूचना पर विश्वविद्यालय पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया और उसने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. चूंकि मामला एसडीएम से जुड़ा था इसलिए फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन कार के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से उसमें ज्यादा नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कार में बैठा युवक तेज रफ्तार से कार को दौड़ा रहा था. यदि कार के सामने उस समय कोई भी वाहन चालक या पैदल चलने वाला कोई व्यक्ति आता तो उसके परखच्चे उड़ सकते थे. इस घटना में कार चला रहा युवक रवि प्रताप मामूली रूप से जख्मी हुआ है, उसे कहीं निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
सिंगरौली में दर्दनाक हादसा, घर में लगी आग से 6 माह की बच्ची की मौत, नशे में धुत पिता सोता रहा
शहडोल में सड़क हादसे में 2 की मौत:शहडोल जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया है. अज्ञात वाहन की टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा काफी पहले हुआ होगा, क्योंकि रात का वक्त है और जिस रास्ते पर हादसा हुआ है, उस रास्ते में लोगों का आना जाना कम होता है, ऐसे में जब राहगीर वहां से गुजरे और देखा इसकी सूचना 108 को दी गई. शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को आनन-फानन में शहडोल मेडिकल कॉलेज लाया गया.