मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल, देखें खबर

विधायक प्रवीण पाठक ने एक हजार बैड वाले अस्पताल के निर्माण कार्य पर सवाल उठाया है, जिसमें उन्होंने अस्पताल के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामाग्री की गुणवत्ता का ध्यान न रखे जाने की बात कही है.

विधायक प्रवीण पाठक ने उठाए अस्पताल के निर्माण पर सवाल

By

Published : Sep 16, 2019, 2:16 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस में विधायकों का अपनी ही सरकार पर सवाल उठाना आम-सी बात हो गई है. इसी कड़ी में ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल एक हजार बिस्तर वाले अस्पताल की गुणवत्ता पर विधायक ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि पीआईयू की लापरवाही के चलते ठेकेदार इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रख रहे है. वहीं बीजेपी, कांग्रेस सरकार के विधायक के सवाल उठाने पर अब चुटकी ले रही है.

विधायक प्रवीण पाठक ने उठाए अस्पताल के निर्माण पर सवाल


पॉटरीज की जमीन पर एक हजार बैड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है. जिसकी आधारशिला 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रखी थी. जिसका बजट बढ़ाकर 265 करोड़ कर दिया गया है. इसके बाद भी गुजरात की निर्माण करने वाली कंपनी इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. जहां जंग लगे सरियों का इस्तेमाल इसके निर्माण में किया जा रहा था, जिसे लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के सामने विधायक प्रवीण पाठक ने इसकी शिकायत की थी.


ग्वालियर का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले इस अस्पताल का निर्माण पूरे परिसर को ढ़ककर किया जा रहा है, जिससे अंदर हो रहे कामों पर कोई हस्तक्षेप न कर सके, वहीं कंपनी ने बाहर बाउंसर भी लगा रखे है. बता दे कि प्रवीण पाठक ने सरकारी अमले के साथ जाकर मटेरियल का सैंपल कलेक्ट करवाया है.विधायक का कहना है कि उनकी आपत्ति के बाद निर्माण में सुधार आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details