ग्वालियर। एमपी में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू हो चुका है. ऐसे में कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. उपचुनाव का सामना कर रहे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर प्रचार के बाद जैसे ही घर पहुंचे, वैसे ही उन्होंने अपने कांच मिल वाले मकान के आसपास पार्क में कुछ लोगों को वॉलीबॉल खेलते देखा. ऐसे में वे खुद को नहीं रोक सके. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने करीब 10 मिनट तक कांच मील में खेल रहे युवाओं के बीच अपने हाथ आजमाए.
चुनाव प्रचार की थकान के बीच ऊर्जा मंत्री ने खेला वॉलीबॉल, देखिए मंत्री का खेल - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर में उपचुनाव का सामना कर रहे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर प्रचार के बाद जैसे ही घर पहुंचे, वैसे ही उन्होंने अपने कांच मिल वाले मकान के आस-पास पार्क में कुछ लोगों को वॉलीबॉल खेलते देखा तो वह भी उनके साथ खेलने लगे.
हालांकि वे एक मंजे हुए खिलाड़ी की तरह तो नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने शॉट मारने की पूरी कोशिश की. चुनावी थकान के बीच तनाव कम करने की यह एक अच्छी कोशिश मानी जा सकती है. ग्वालियर विधानसभा की इस सीट पर कांग्रेस के सुनील शर्मा चुनाव मैदान में हैं, वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर यहां से चौथी दफा भाग्य आजमा रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच पहुंचकर अपनी पैठ बढ़ाना राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. इसका कोई भी मौका ऊर्जा मंत्री छोड़ते नहीं हैं, उन्होंने खेल को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया है.