मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने महिला सफाईकर्मी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, सम्मान भी किया - महिला सफाईकर्मी उषा देवी

मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने नगर निगम के बाल भवन में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को जाना और उनके प्रतिनिधियों से बात की. साथ ही वार्ड 14 में महिला सफाईकर्मी उषा देवी को फूल-माला और सुरक्षा किट देने के बाद उन्होंने उसके पैर भी छुए.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने महिला सफाईकर्मी के छुए पैर

By

Published : Nov 17, 2019, 5:35 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह रविवार को सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए और उन्हें सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया. इस बीच उन्होंने एक महिला सफाई कर्मी के पैरों को छुआ, उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी महिलाएं सुबह 5 बजे से जिस तरह से अपनी ड्यूटी करती हैं वो प्रशंसनीय है.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने महिला सफाईकर्मी के छुए पैर

मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने नगर निगम के बाल भवन में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को जाना और उनके प्रतिनिधियों से बात की. इस दौरान उन्होंने दो दर्जन से ज्यादा महिला- पुरुष सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया. साथ ही वार्ड 14 में महिला सफाईकर्मी उषा देवी को फूल-माला और सुरक्षा किट देने के बाद उन्होंने उसके पैर भी छुए.

मंत्री का कहना है कि ऐसे सफाई कर्मियों के सम्मान के लिए सरकार को हर कदम उठाना चाहिए, क्योंकि वो हमारी पर्यावरण संबंधी सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details