ग्वालियर। जिले में भी विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल हुए और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. इसके साथ ही 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध में शामिल रहे जांबाज सैनिकों और अधिकारियों का भी सम्मान किया गया. इसके साथ ही कुछ सैनिकों की विधवाओं का भी सम्मान किया गया.
पूरे देश में मनाया गया विजय दिवस, मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने शहीदों की माताओं के पैर छूकर किया सम्मान
ग्वालियर जिले में भी विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजिन किया गया. खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सैनिकों की माताओं के पैर छूकर सम्मान किया.
विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रद्युम सिंह
मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कहा कि ये भारत के लिए गौरवशाली दिन है. इस दिन हमारी सेना ने पाकिस्तान को दो टुकड़े किए थे और बांग्लादेश की स्थापना की थी. इसके साथ ही पाकिस्तान की 93000 सैनिकों को भारतीय सेना ने बंदी बनाया था. उन्होंने कहा कि इस बात का गर्व है कि युद्ध में शामिल हुए जांबाज सैनिकों और शहीद हुए विधवाओं की मां से मिलने का सौभाग्य मिला है.