ग्वालियर।मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासन के बीच सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों को बर्खास्त भले ही कर दिया गया हो, लेकिन उनका पद मोह अभी भी बरकरार है. ऐसी ही एक विधायक हैं इमरती देवी जो कुछ रोज पहले तक प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री हुआ करती थी, जिन्हें प्रदेश के सियासी खेल के बीच बर्खास्त कर दिया गया है, लेकिन उनके बंगले पर लगी नेम प्लेट में वे अब भी मंत्री हैं.
बर्खास्तगी के बाद भी बना हुआ है पदमोह, नेम प्लेट में इमरती अब भी बनीं हुई हैं मंत्री - एमपी पॉलिटिकल ड्रामा
इमरती देवी को प्रदेश के सियासी खेल के बीच विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है, लेकिन उनके बंगले पर लगी नेम प्लेट में वे अब भी मंत्री हैं.
नेम प्लेट में इमरती अब भी बना हुई हैं मंत्री
इमरती देवी के बंगले पर उनके मंत्री पद की नेम प्लेट लगी हुई है, लेकिन बंगले में पूरे तरीके से सन्नाटा छाया हुआ है. बता दें हाल में ही कमलनाथ सरकार के 6 मंत्रियों को विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफे के बाद बर्खास्त कर दिया है. जिससे ग्वालियर चंबल अंचल के दो मंत्री इमरती देवी और प्रद्मुन सिंह शामिल हैं. लेकिन शायद इन मंत्रियों को बर्खास्त होने के बाद भी इनका मंत्री पद से मोह खत्म नहीं हो रहा है.