ग्वालियर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने साथी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सफाई अभियान पर बोलते हुए बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है, उन्होंने कहा कि वो नाले में कभी उतरना पसंद नहीं करेंगी, बल्की खड़े होकर अधिकारियों और कर्मचारियों से नाले की सफाई करवाएंगी. मंत्री तोमर के सफाई अभियान पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने पहले तो प्रद्युम्न सिंह तोमर की तारीफ की, फिर अधिकारियों से नाले की सफाई करवाने की बात कह दी.
मंत्री इमरती के बिगड़े बोल, 'अधिकारियों- कर्मचारियों से कराएंगे नाले की सफाई' - minister imrati devi
कमलनाथ सरकार की मंत्री इमरती देवी प्रद्युम्न सिंह तोमर के सफाई अभियान पर बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि किसी को नाले में उतरने की जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अधिकारियों - कर्मचारियों के नाले की सफाई कवाएंगी.
'अधिकारियों- कर्मचारियों से कराएंगे नाले की सफाई'
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं खड़ी होकर अधिकारियों- कर्मचारियों से नाली साफ करवाऊंगी. इमरती देवी 10 साल से विधायक हैं. फिलहाल वो कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
पिछले एक सप्ताह से मंत्री तोमर ने उपनगर ग्वालियर के नालों में उतरकर सफाई अभियान छेड़ दिया है. उनके इस सफाई अभियान उनके साथी मंत्री ही दो फाड़ होते नजर आ रहे हैं.