मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर बोले गोविंद सिंह, कहा- मेरी कोई सुन नहीं रहा, तो दखल क्यों दूं - gwalior news

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके कहने से कोई प्रदेश अध्यक्ष न बन रहा है और न ही कोई प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए उनकी सुन रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर बोले गोविंद सिंह

By

Published : Aug 31, 2019, 3:08 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर जहां सियासत तेज होती जा रही है, प्रदेश सरकार में नंबर दो का दर्जा रखने वाले कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

गोविंद सिंह ने कहा है कि उनके कहने से न कोई प्रदेश अध्यक्ष बन रहा है और न ही कोई प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए उनकी बात सुन रहा है. इसलिए वो क्यों बीच में दखल दें. उनका कहना है कि सोनिया गांधी सक्षम हैं, वहीं इस पर अपना अंतिम फैसला करेंगी.

प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर बोले गोविंद सिंह

इसके साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के द्वारा उनके नाम को चलाए जाने को लेकर कहा है कि प्रजातंत्र है, सब स्वतंत्र हैं अपनी बात कहने के लिए, कांग्रेस कोई गुलामों की पार्टी नहीं है. इसलिए सब लोग अपनी बात कह रहे हैं. गोविंद सिंह अपने अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए हुए थे, इस दौरान उन्होंने ये बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details