मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री ने माना चंबल अंचल में हो रहा है अवैध खनन, कहा- होगी सख्त कार्रवाई

एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे खनन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने माना कि चंबल अंचल में अवैध खनन हो रहा है, जिसे लेकर कहा कि जो भी अधिकारी या पार्टी का नेता शामिल होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Minister Brijendra Pratap Singh
मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह

By

Published : Sep 14, 2020, 6:34 PM IST

ग्वालियर।प्रदेश के खनन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ग्वालियर जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर चंबल अंचल में हो रहे अवैध खनन को लेकर कहा कि सरकार लगातार अवैध उत्खनन रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है.

मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह

वहीं जब मीडिया ने अंचल में मंत्रियों की विधानसभा में हो रहे अवैध खनन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हां ये बात सही है कि इस समय ग्वालियर, भिंड और दतिया में सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन हो रहा है. इस अवैध उत्खनन में जो भी अधिकारी या पार्टी का नेता शामिल होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह की नदी बचाओ पदयात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उस समय पूर्व मंत्री की सरकार में सब ठीक था, क्या उस समय अवैध उत्खनन नहीं हो रहा था. जब सरकार चली गई, तब उन्हें उत्खनन दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details