ग्वालियर। ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉय को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को अमेजन कंपनी के कर्मचारियों ने पकड़ा है. जयपुर निवासी इस ठग ने देश के अलग-अलग शहरों में अपने साथियों की मदद से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है.
ऑनलाइन कंपनी को चूना लगाने वाले अंतरराज्यीय गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार - state gang
ग्वालियर में अमेजन के कर्मचारियों के डिलीवरी ब्वॉय ने ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है. जिसने अलग-अलग शहरों में अपने साथियों की मदद से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है.
पिछले दिनों अमेजन कंपनी के पास ऑनलाइन 49 हजार रुपए के मोबाइल की बुकिंग राहुल अग्रवाल नाम से एक युवक ने की थी. जब युवक मोबाइल की डिलीवरी देने गया तो कार से तीन लड़के होटल प्रभा के पास डिलीवरी लेने पहुंच गए. इसके बाद एक ने डिब्बा खोलकर उसमें से मोबाइल निकाल लिया और उसकी जगह साबुन का पीस रख दिया. इस दौरान दोनों अन्य युवकों ने डिलीवरी ब्बॉय को अपनी बातों में लगाए रखा. इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय को ये कहकर वापस कर दिया कि घर वाले मोबाइल लेने के लिए तैयार नहीं है, फिलहाल पुलिस अभी अरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां मोबाइल की एक और बुकिंग की गई थी. ठगी के बाद अमेजन कंपनी के कर्मचारी होशियार हो गए और वे दूसरे मोबाइल की बुकिंग लेने के लिए पहुंचे, जिसके बाद जयपुर के नीलकमल मीणा को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की सख्ती करने पर उसने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ जयपुर से ग्वालियर आया था, यहां उन्हें ठगी की दूसरी वारदात में हिस्सेदारी करनी थी, लेकिन दूसरी वारदात के दौरान वे पकड़ा गये. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने कई कंपनियों को ठगा है.