मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिनकर की कविता से मनस्वी ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया मनोबल, जनसंपर्क आयुक्त ने की प्रशंसा

ग्वालियर जिले में रहने वाली 15 वर्षीय मनस्वी शर्मा ने कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए रामधारी दिनकर की कविता को गाकर सोशल मीडिया में शेयर किया है. जिसके बाद खुद जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने ट्वीट कर मनस्वी की तारीफ की है.

Manaswi boosted the morale of Corona warriors with the poem of Ramdhari Dinkar
रामधारी दिनकर की कविता से मनस्वी ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया मनोबल

By

Published : Apr 30, 2020, 10:45 AM IST

ग्वालियर।लॉकडाउन में लगातार देश के कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. साथ ही लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. जिसे देखते हुए ग्वालियर जिले में रहने वाली 15 वर्षीय मनस्वी शर्मा ने कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए रामधारी दिनकर की कविता को गाकर सोशल मीडिया में शेयर किया है. जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने ट्वीट कर मनस्वी की इस कवित की तारीफ की है.

जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने मनस्वी से कहा है कि, इस विषम परिस्थितियों में इस कविता को पढ़कर कोरोना फाइटरों में जोश भरने का काम किया है. बता दें कि, मनस्वी डबरा नगर में रहने वाले शिक्षक आशीष शर्मा की बेटी हैं, जो आए दिन इस तरह की कविताओं का व्याख्यान कर नव युवाओं में जोश भरने का काम करती हैं. मनस्वी को ये प्रेरणा अपने शिक्षक पिता आशीष शर्मा से मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details