ग्वालियर।लॉकडाउन में लगातार देश के कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. साथ ही लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. जिसे देखते हुए ग्वालियर जिले में रहने वाली 15 वर्षीय मनस्वी शर्मा ने कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए रामधारी दिनकर की कविता को गाकर सोशल मीडिया में शेयर किया है. जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने ट्वीट कर मनस्वी की इस कवित की तारीफ की है.
दिनकर की कविता से मनस्वी ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया मनोबल, जनसंपर्क आयुक्त ने की प्रशंसा - Ramdhari Dinkar's Poem
ग्वालियर जिले में रहने वाली 15 वर्षीय मनस्वी शर्मा ने कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए रामधारी दिनकर की कविता को गाकर सोशल मीडिया में शेयर किया है. जिसके बाद खुद जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने ट्वीट कर मनस्वी की तारीफ की है.
रामधारी दिनकर की कविता से मनस्वी ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया मनोबल
जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने मनस्वी से कहा है कि, इस विषम परिस्थितियों में इस कविता को पढ़कर कोरोना फाइटरों में जोश भरने का काम किया है. बता दें कि, मनस्वी डबरा नगर में रहने वाले शिक्षक आशीष शर्मा की बेटी हैं, जो आए दिन इस तरह की कविताओं का व्याख्यान कर नव युवाओं में जोश भरने का काम करती हैं. मनस्वी को ये प्रेरणा अपने शिक्षक पिता आशीष शर्मा से मिली है.