ग्वालियर। ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक पर जा रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक राहुल भदौरिया खुद भी पेशे से ट्रक ड्राइवर था और अपनी बाइक से पुरानी छावनी से मोतीझील की तरफ जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आते ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
बेकाबू ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत - ट्रक ने युवक को मारी टक्कर
ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी, हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया.
राहुल रक्षाबंधन के पर्व पर खरीदारी के लिए बाजार आया था. वापसी में मोती झील की तरफ जा रहा था. तभी मुरैना की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. लोगों ने ट्रक को आग लगाने की कोशिश की. गनीमत रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया.घटना के बाद लोगों ने चक्का जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस के सक्रिय होने पर वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. पुलिस मामले की जांच कर रही है.