ग्वालियर।पड़ाव थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से गर्दन को धड़ से अलग कर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक व्यक्ति के द्वारा उधारी के पैसे वापस मांगने पर हत्यारे ने उसकी हत्या कर दी. हत्या कर हत्यारा दो दिन तक घर के अंदर शव को रखकर वहीं सोता रहा.
मृतक के परिजनों ने उससे फोन कर पूछा तो उसने हत्या का खुलासा किया और खुद पुलिस थाने जा पहुंचा. हत्यारे के मुंह से हत्या की बात सुन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के शव को पुलिस ने दुकान के अंदर बने कमरे से बरामद किया है. वहीं पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
दुकान में बुलाकर की हत्या
दरअसल, पड़ाव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह थाने पहुंचे इमरान खान ने अपने साथी अमृतलाल जाटव की हत्या करने की बात पुलिस से कही. पुलिस ने तत्काल उस हत्यारे की बात को सुन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी की निशानदेही पर गांधी नगर तिराहे स्थित निशा ऑटो रिपेयर्स की दुकान पर पहुंची.
दुकान में शव को देखकर पुलिस के होश उड़ गए. हत्यारे ने कुल्हाड़ी से गर्दन को धड़ से अलग कर दिया था और गर्दन एक बोरे में संभाल कर रख दी थी. पुलिस ने घटनास्थल पर आरोपी से पूछताछ की तो उसने दो दिन पहले बुधवार की रात हत्या करना कबूल की. दो दिन तक हत्यारा शव के साथ ही सोता रहा.