मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उधारी के पैसे मांगने पर कुल्हाड़ी से काटी दोस्त की गर्दन, थाने जाकर बोला हत्यारा- मर्डर किया है बॉडी उठा लाओ - ग्वालियर में काटी गर्दन

ग्वालियर में उधारी के पैसे मांगने पर व्यक्ति ने अपने परिचित साथी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी दो दिन तक शव के साथ सोता रहा. इसके बाद थाने जाकर खुद ही हत्या की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.

murder
मर्डर

By

Published : Jul 9, 2021, 2:55 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 3:30 PM IST

ग्वालियर।पड़ाव थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से गर्दन को धड़ से अलग कर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक व्यक्ति के द्वारा उधारी के पैसे वापस मांगने पर हत्यारे ने उसकी हत्या कर दी. हत्या कर हत्यारा दो दिन तक घर के अंदर शव को रखकर वहीं सोता रहा.

मृतक के परिजनों ने उससे फोन कर पूछा तो उसने हत्या का खुलासा किया और खुद पुलिस थाने जा पहुंचा. हत्यारे के मुंह से हत्या की बात सुन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के शव को पुलिस ने दुकान के अंदर बने कमरे से बरामद किया है. वहीं पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

दुकान में बुलाकर की हत्या
दरअसल, पड़ाव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह थाने पहुंचे इमरान खान ने अपने साथी अमृतलाल जाटव की हत्या करने की बात पुलिस से कही. पुलिस ने तत्काल उस हत्यारे की बात को सुन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी की निशानदेही पर गांधी नगर तिराहे स्थित निशा ऑटो रिपेयर्स की दुकान पर पहुंची.

दुकान में शव को देखकर पुलिस के होश उड़ गए. हत्यारे ने कुल्हाड़ी से गर्दन को धड़ से अलग कर दिया था और गर्दन एक बोरे में संभाल कर रख दी थी. पुलिस ने घटनास्थल पर आरोपी से पूछताछ की तो उसने दो दिन पहले बुधवार की रात हत्या करना कबूल की. दो दिन तक हत्यारा शव के साथ ही सोता रहा.

पैसों को लेकर था विवाद
हत्या की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मृतक की पत्नी ने बताया कि इमरान खान ने उसका मकान बेच दिया था. उनसे चार लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे वह वापस नहीं कर रहा था. दो दिन पहले उसके पति अमृत लाल जाटव को प्लॉट दिखाने के बहाने अपने दुकान पर बुलाया था.

दो दिन तक जब उनका पता नहीं चला, तो इमरान से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात बताई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

Crime: पिता-बीवी की अय्याशी से तंग आया बेटा, दोनों को कुल्हाड़ी से काटकर दरवाजे पर बैठा

हत्यारे ने पुलिस को हत्या करने की बात बताई है. उसकी दुकान में बने कमरे से धड़ से अलग मृतक का शव मिला है. पैसों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है.

विवेक अष्ठाना, टीआई, पड़ाव थाना

Last Updated : Jul 9, 2021, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details