मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इधर करवा चौथ की तैयारी कर रही थी पत्नी, उधर पति ने खुद को गोली से उड़ाया - पड़ोसियों पर प्रताड़ना का आरोप

ग्वालियर में एक युवक ने खुद को गोली से उड़ा लिया. जिस समय ये घटना हुई, मृतक की पत्नी करवा चौथ का व्रत रहने की तैयारी कर रही थी, मृतक ने पड़ोसियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

By

Published : Oct 17, 2019, 10:00 PM IST

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के तिगरा बाईपास रोड के पास रहने वाले विजय सिंह कुशवाहा ने खुद को गोली से उड़ा लिया, मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें मृतक ने पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिस वक्त युवक ने सुसाइड किया, उस वक्त उसकी पत्नी और बेटा मार्केट में करवा चौथ का सामान लेने गए थे. पुलिस जांच में जुट गई है.

मृतक पेशे से ऑटो चालक था. दोपहर में विजय ने खुद को देसी कट्टे से गोली मार ली. जिस वक्त विजय ने इस घटना को अंजाम दिया, उस वक्त उसकी दूसरी पत्नी रामदुलारी और बेटा करवा चौथ का सामान लेने बाजार गए थे. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग विजय के घर पहुंचे. लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब में सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने उसकी मौत का जिम्मेदार अपने पड़ोसी को बताया है, जो उसके रिश्तेदार हैं. पड़ोसी सुरेश और ममता उसे प्रताड़ित करते थे.

परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार सुरेश और ममता आए दिन मृत युवक को प्रताड़ित करते थे. उसके साथ मारपीट करते थे. साथ ही उसकी पहली पत्नी को भगाने में भी सुरेश और ममता का हाथ ही था. तीन दिन पहले ही सुरेश और ममता ने मृतक के साथ मारपीट की थी. साथ ही धमकी दी थी कि उसकी दूसरी पत्नी को भी भगा देंगे. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details