बजट को लेकर मध्य प्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन नाखुश
मध्य प्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन संघ केंद्र सरकार के बजट से नाखुश है. उनका कहना है कि सरकार सिर्फ चिकित्सा के क्षेत्र में नए उपकरण खरीदने पर ध्यान दे रही है. लेकिन डॉक्टर मेडिकल टीचर्स के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है
ग्वालियर। केंद्र सरकार का आम बजट पेश हो चुका है. स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने लगभग 64 करोड रुपए की बजट के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में नए उपकरण और नई बीमारियों के इलाज का भी प्रावधान रखा हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य बजट को लेकर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ना कुछ नजर आ रहा है. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील अग्रवाल का कहना है कि सरकार सिर्फ चिकित्सा के क्षेत्र में नए उपकरण खरीदने पर ध्यान दे रही है. लेकिन डॉक्टर मेडिकल टीचर्स के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है और यही कोरोना काल में देश के लिए रीड की हड्डी साबित हुए हैं.