मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी शिक्षक के यहां लोकायुक्त का छापा, आय से 200 फीसदी अधिक मिली संपत्ति

भिंड के गोहद विकास खंड में पदस्थ एक शासकीय शिक्षक के यहां लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा है.

Lokayukta raided
लोकायुक्त ने मारा छापा

By

Published : Aug 25, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 1:21 PM IST

ग्वालियर। भिंड के गोहद विकास खंड में पदस्थ एक शासकीय शिक्षक के यहां लोकायुक्त टीम ने छापा मारा है. टीम को शिक्षक चंद्र प्रकाश पाठक के यहां से 200 फीसदी आय से अधिक संपत्ति मिली है, वहीं शिक्षक ने परिवारिक प्रतिद्वंदी द्वारा शिकायत करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सरकारी शिक्षक के यहां लोकायुक्त का छापा

टीम ने कहा कि करीब 8 महीने पहले लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को थाटीपुर थाना के कुम्हारपुरा निवासी शासकीय शिक्षक चंद्र प्रकाश पाठक के खिलाफ एक आवेदन मिला था, जिसमें कहा गया था कि पाठक ने भ्रष्टाचार कर अकूत संपत्ति जुटाई है. जिसमें चल और अचल दोनों तरह की संपत्ति शामिल है. इसकी लोकायुक्त पुलिस ने तस्दीक की, जिसके बाद छापेमार की, प्रारंभिक जांच में करीब 45 लाख रुपए की अधिक संपत्ति मिलने का अंदेशा जताया गया है.

लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आय संबंधी स्रोत का पता लगाया जा रहा है. इस बीच शिक्षक का आरोप है कि उसके कुछ दूर के रिश्तेदारों से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसके कारण उन्होंने पिछले दिनों उस पर हमला किया था और शिकायतकर्ता व्यापम के भी आरोपी हैं. उसका ये भी कहना है शिकायतकर्ता के खिलाफ अवैध कब्जे के उसने कई बार आवेदन दिए हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details