ग्वालियर।शहर में शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या विस्फोट पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. वहीं पूर्व मंत्री जयभान पवैया सहित कई गणमान्य इस कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देंगे.
जनसंख्या विस्फोट पर किया गया व्याख्यानमाला का आयोजन - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर में जनसंख्या विस्फोट पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस व्याख्यानमाला में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए.
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का मानना है कि, देश में सीमित संसाधन होने की वजह से आने वाला समय बेहद चुनौतीपूर्ण है. जनसंख्या के मामले में हम चीन की बराबरी करने जा रहे हैं, नियंत्रण नहीं किया गया तो भारत कुछ समय बाद ही चीन से कहीं ज्यादा जनसंख्या वाला देश हो जाएगा. लेकिन चीन की तरह हमारे यहां संसाधन नहीं हैं. जिसके कारण पानी बिजली नौकरी सहित सामाजिक आर्थिक मोर्चों पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए दो बच्चों का कानून लागू कर, उसका सख्ती से पालन कराया जाए. इस व्याख्यानमाला का यही मकसद है.
व्याख्यानमाला में कहा गया है कि, तीसरे बच्चे पर सरकारी सुविधाएं समाप्त की जाएं और चौथे बच्चे पर कारावास की सजा का प्रावधान रखा जाए. ताकि दो बच्चों की संख्या वाला कानून कड़ाई से लागू हो सके. जनसंख्या बढ़ने के बाद, देश में संसाधनों की कमी के चलते गृह युद्ध के हालात बन सकते हैं. इसलिए समय रहते देश के हर नागरिक को सचेत होने की जरूरत है.