मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जैन मंदिर में लाखों की धोखाधड़ी का मामला, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर के एक जैन मंदिर में लाखों रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Lakhs of rupees fraud in Jain temple of Gwalior
जैन मंदिर में लाखों रुपए की धोखाधड़ी

By

Published : Dec 19, 2019, 10:30 PM IST

ग्वालियर। शहर के मुरार स्थित दिगंबर जैन मंदिर की संपत्ति में लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है. वहीं जैन मंदिर के अध्यक्ष ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने जैन मंदिर के पूर्व अध्यक्ष, मंत्री, सीए और अकाउंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जैन मंदिर में लाखों रुपए की धोखाधड़ी

दरसअल शहर मुरार थाना क्षेत्र के दिगंबर जैन मंदिर के हिसाब किताब में 65 लाख रुपए का हेरफेर सामने आया है. इस मंदिर में चढ़ावे के अलावा करीब 45 किराएदार हैं. इससे मंदिर को हर साल लाखों रुपए आता था. अध्यक्ष महावीर जैन ने तीन साल का लेखा-जोखा सामने नहीं आया तो इस साल दो बार ऑडिट कराया गया. जिसके बाद लेखा-जोखा में अंतर सामने आया और मामले का खुलासा हुआ.जांच में पता चला है कि पिछले 9 साल से मंदिर में फर्जीवाड़ा चल रहा है.

मंदिर की इस संपत्ति को गबन करने में पूर्व अध्यक्ष गिरीश जैन, मंत्री नरेश जैन, सीए दिव्या दादोरिया और अकाउंटेंट कमल सिंह का नाम सामने आया. जिसकी शिकायत महावीर जैन ने पुलिस थाने पहुंचकर की थी. वहीं फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details