मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सदमे में मजबूर! उस त्रासदी को याद कर घर वापसी का मन बना रहे मजदूर - ग्वालियर चंबल अंचल

जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वैसे-वैसे मजदूरों को लॉकडाउन का डर सताने लगा है. अब फिर से रोजी-रोटी का संकट न खड़ा हो जाए. इससे पहले ही मजदूर अपने घर लौटने का मन बना चुके है.

laborers-fear-of-anytime-announcement-of-lockdown
घर वापसी का मन बना रहे मजदूर

By

Published : Apr 13, 2021, 1:08 PM IST

ग्वालियर। कोरोना महामारी का जख्म अभी तक कोई नहीं भूल पाया है. उसके बाद एक बार फिर संक्रमण ने दस्तक दे दी है. इस महामारी में अगर सबसे ज्यादा नुकसान किसी ने झेला है, तो वो मजबूर मजदूर है.

2020 में लगे लॉकडाउन के कारण मजदूर हजारों किलोमीटर तक अपने मासूम बच्चों को कंधों पर रखकर पैदल घर पहुंचे. हालात यह हो चुके थे कि यह दो वक्त की रोटी के लिए दर-दर भटकने लगे, लेकिन साल के अंत तक स्थिति में सुधार होने लगा. मजदूर पहले जहां काम करते थे, उन फैक्ट्रियों में काम करने लगे, पर साल 2021 की शुरुआत में कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है. अब इस महामारी की वजह से मजदूर दहशत में आ गए हैं. इन्हें फिर से पलायन करने का डर सताने लगा है.

साल 2020 में जब कोरोना महामारी ने दस्तक दी, तो पूरे देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी. इस महामारी के चलते सभी वर्ग को नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हुई. फैक्ट्रियां बंद होने के बाद उनकी रोजी-रोटी पूरी तरह से छीन गई. उन्हें हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जाना पड़ा. साल के अंत में जब कोरोना का असर कम हुआ, तो फैक्ट्रियां दोबारा शुरू हुई. मजदूर भी धीरे-धीरे काम पर लौटने लगे, लेकिन एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है.

घर वापसी का मन बना रहे मजदूर
सहमे मजदूरजैसे-जैसे संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. वैसे ही अब मजदूर डरा और सहमा नजर आ रहा है. यही वजह है कि अब उनको चिंता सताने लगी है कि अगर इसी रफ्तार से कोरोना संक्रमण बड़ा, तो सरकार कभी भी लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है. मजदूरों का कहना है कि साल 2020 में हजारों किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे. उसके बाद हालात ऐसे हो चुके थे कि वह दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज थे.लॉकडाउन के डर से मजदूर घर जाने का बना चुके हैं मनलॉकडाउन के डर से मजदूर घर जाने का मन बना चुके हैं. उनका कहना है कि पहले जैसा न हों, इसलिए लॉकडाउन लगने से पहले ही वह अपने परिवार के पास पहुंचना चाहते हैं, क्योंकि सरकार कभी भी लॉकडाउन लगाने का निर्णय ले सकती है.

मजदूरों का यह भी कहना है कि पिछले साल उन्हें कफी परेशानी हुई थी. कई तो घर पहुंचने से पहले ही अपनी जान गवा चुके थे. इसलिए उन्हें अबकी बार यह डर लग रहा है कि सरकार अगर लॉकडाउन लगाने का निर्णय लेती है, तो उससे पहले ही वह अपने घर की ओर रवाना हो जाए.

बामोर और मालनपुर में 5 हजार से अधिक मजदूर करते हैं मजदूरी
बामोर और मालनपुर ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े उद्योग क्षेत्र है. यहां पर लगभग 500 से अधिक छोटी और बड़ी फैक्टरियां संचालित होती है. इन दोनों औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 5000 से अधिक बाहर के मजदूर काम करते हैं. यही वजह है कि साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान सभी मजदूर अपने घर की ओर चले गए थे. उसके बाद सिर्फ 60 से 70 फीसदी मजदूर ही वापस आ पाए है, लेकिन फिर से वहीं स्थिति बनने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details