मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: हत्या के मामले में फरार चर रहे आरोपी को उतारा मौत के घाट - murder case in gwalior

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में फरार आरोपी की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

murder-of-accuse-in-gwalior
हत्यारे की हत्या

By

Published : Nov 16, 2020, 2:59 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी के देर रात मर्डर का मामला सामने आया है. अक्टूबर माह में मृतक आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर एक युवक की हत्या की थी और उसके शव को सिंध नदी में फेंक दिया था, जिसके आरोप में चार लोग पूर्व में जेल जा चुके हैं.

हत्यारे की हत्या

दअरसल जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर में रविवार शाम अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडे, सरियों और पत्थर से बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौकाए वारदात पर पहुंचकर हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी, सरिया और खून से सने हुए पत्थरों को बरामद कर लिया है.

मृतक की पहचान जीतू पंडित के रूप में हुई है. जीतू ने 2 अक्टूबर की रात राजू राठौर नाम के युवक की हत्या कर उसके शव को सिंध नदी में फेंक दिया था. इस हत्या में उसकी पत्नी, बहन और दो दोस्त शामिल थे. जिन्हें पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जीतू इस मामले में फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details