मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस उपचुनाव में 25 सीटों पर जीतने का देख रही ख्वाब : ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ख्वाब देखती रहे कि वो 25 सीटों पर जीत हासिल कर रही है.

Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Sep 4, 2020, 1:28 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की 27 विधानसभा सीटों में से 16 विधानसभा सीटें ग्वालियर चंबल अंचल की हैं. इन 16 सीटों के लिए प्रदेश की दोनों ही पार्टियों ने अपनी रणनीति बनाना शुरु कर दी है. इसी के चलते बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर के बीजेपी संभागीय कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी से बंद कमरे में मुलाकात की.

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. जिसमें कांग्रेसियों ने भाजपा के महा सदस्यता अभियान को सिर्फ ढकोसला कहा था. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं होता तो वो थरथर कांपने लगती है. सिंधिया ने कहा कि वो एक कार्यकर्ता के नाते अपने पार्टी मुख्यालय पर आए हैं.

उनकी इच्छा है कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आने वाले उपचुनाव को फेस करें, क्योंकि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होता है. जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के सदस्यता अभियान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे फर्जी आंकड़े बाजी बताया है, तब उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और वो ऊल जलूल आरोप लगा रही है. हर विधानसभा के सदस्य का ब्यौरा हमारे अध्यक्ष के पास है, जिन्हें कोई भी देख सकता है.

एक अन्य सवाल के जवाब में सांसद सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ख्वाब देखती रहे कि वो 25 सीटों पर जीत हासिल कर रही है और दावा कर रही है कि 25 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी. उन्होंने कहा कि वो इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को बचाने के बजाय भविष्यवक्ता बनकर लोगों में भ्रम पैदा कर रही है, लेकिन उसके ये प्रयास सफल नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details