ग्वालियर। शहर के लिए विकास का बजट स्वीकृत कराने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर (jyotiraditya scindia in gwalior) पहुंचे हैं. यहां समर्थकों ने उनका एक बार फिर जोरदार स्वागत किया. सिंधिया ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि शिवराज और मोदी की डबल इंजन की सरकार विकास और प्रगति को भी डबल करेगी. 5 राज्यों के आने वाले विधानसभा चुनाव पर सिंधिया ने कहा कि जनता जानती है कि विकास और सुरक्षा कौन करता है, इसलिए पांचों राज्यों में बीजेपी का परचम लहराएगा.
बनारस में बैठक होने की बतायी वजह
बनारस में प्रधानमंत्री के साथ सीएम शिवराज की बैठक के मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia on pm modi and cm shivraj meeting in banaras) ने कहा कि हर परिस्थिति को चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए. बीजेपी अंतोदय के लिए समर्पित पार्टी है. पार्टी के लिए जनता और क्षेत्र का विकास प्राथमिक है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर ग्वालियर में तीन दिवसीय प्रवास पर हैं बीते 15 दिन में यह उनका चौथा दौरा है. वह लगातार ग्वालियर में सक्रिय हैं और विकास कार्यों से लेकर हवाई सेवाओं के विस्तार में लगे हैं.