ग्वालियर। जिले में राज्य स्तरीय पोषण अभियान की शुरुआत कर दी गई है, शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सूबे की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी शामिल हुईं.
आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट बाल शिक्षा केंद्र बनाने का उठाएंगे खर्च- सिंधिया
ग्वालियर में राज्य स्तरीय पोषण अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने शिरकत की.
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पोषण आहार के प्रति जागरूक करना है. पोषण संबंधी ये कार्यक्रम एक माह तक लगातार आंगनवाड़ी केंद्रों पर चलाये जाएंगे. इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में परिवारों को पोषण आहार लेने के लिए जागरूक करेंगी.
इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कुपोषण को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. लोगों की सहायता से प्रदेश भर में 313 आंगनबाड़ी केंद्र बनाया है. जिसमें प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं. इस कार्य के लिए सरकार से पैसे नहीं लिये गये हैं. जिस पर सिंधिया ने कहा कि वह चाहते हैं कि ग्वालियर-चंबल संभाग के 34 विधानसभा क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र, बाल शिक्षा केंद्र के तौर पर डेवलप किया जाएं. इसका खर्च उठाने के लिए भी वह तैयार हैं.