ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह नहीं मनाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर ये निर्णय ले लिया है. लेकिन विश्वविद्यालय में साफ सफाई अभियान चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा सभी क्लास रूम, प्रयोग शाला और कार्यालयों को सेनिटाइजेशन किया जाएगा.
जीवाजी विश्वविद्यालय नहीं मनाएगा स्थापना दिवस, कोरोना बनीं वजह
जीवाजी विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह नहीं मनाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर ये निर्णय ले लिया है. लेकिन विश्वविद्यालय में साफ सफाई अभियान चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा सभी क्लास रूम, प्रयोग शाला और कार्यालयों को सेनिटाइजेशन किया जाएगा.
विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोरोना महामारी के कारण स्थापना दिवस समारोह नहीं मनाया जा रहा है. अमूमन विश्वविद्यालय के 23 मई को स्थापना दिवस पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती थी. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते थे. उस समय स्थापना दिवस समारोह 3 दिन तक चला था.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण सरकार के निर्देश पर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां 31 मई तक बंद हैं. दो महीने से चल रहे लॉकडाउन के कारण विश्वविद्यालय की परीक्षाएं तक स्थगित करना पड़ी हैं. जिन्हें जून में कराए जाने की संभावना है. शैक्षणिक सत्र भी लॉकडाउन के कारण पिछड़ गया है. इसलिए शनिवार को कोई भी सांस्कृतिक और खेलकूद समारोह इस बार नहीं रखा गया है.