ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय में सीएम हेल्पलाइन में बढ़ती शिकायतों पर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने नाराजगी जताई है. कलेक्टर ने विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है. कलेक्टर का कहना है कि छात्रों की समस्याओं का समय पर निराकरण क्यों नहीं हो रहा है. इसकी जानकारी ली जा रही है.
सीएम हेल्पलाइन में जीवाजी विश्वविद्यालय की सबसे ज्यादा शिकायतें, कलेक्टर ने भेजा असिस्टेंट रजिस्ट्रार को नोटिस
सीएम हेल्पलाइन में जीवाजी विश्वविद्यालय की बढ़ती शिकायतों पर ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है. जिसके बाद से विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि पिछले 8 महीनों के दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में विश्वविद्यालय से संबंधित शिकायतों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जिसपर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है. हेल्पलाइन में मिली शिकायतों के संबंध में कलेक्टर अनुराग चौधरी ने विश्वविद्यालय से जानकारी तलब की है. जिसके बाद से ही विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.
सीएम हेल्पलाइन की शाखा प्रभारी से शिकायतों के जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. वहीं छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय मंत्री गौरव मिश्रा का कहना है कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी अधिकारी अवैध वसूली में लगे हैं. छात्रों की समस्याओं से उनको कोई लेना देना नहीं है. इसलिए सीएम हेल्पलाइन में छात्र शिकायत करने के लिए मजबूर है.